थॉमसन एडिसन ने बल्ब का इजाद इसलिए नहीं किया था कि उसको बल्ब बेच कर पैसा कमाना है, wright Brothers ने हवाई जहाज का इजाद इसलिए नहीं किया था की वह इंडिगो और जेट एयरवेज कंपनी खोलकर लोगों से टिकट के पैसे लेकर पैसा कमाए, #newton ने गरुत्वाकर्षण का नियम इसलिए नहीं दिया था कि वो उससे पैसा कमाए, डाल्टन ने atomic theory इसलिए नहीं दिया था कि वो उससे पैसा कमाए, दुनिया की पहली पेंटिंग इसलिए नहीं बनाई गई होगी कि उसे बेच कर पैसा कमाया जाए, दुनिया की पहली फिल्म इसलिए नहीं बनाई गई होगी कि उसे दिखाकर पैसा कमाया जाए।
जिंदगी में कोई भी काम पैसे कमाने के मकसद से नहीं किया जाता है, जिंदगी में हर काम social developement के लिए, human Life को easy बनाने के लिए और खुशियां सेलिब्रेट करने के लिए किया जाता है, और जब इस तरह के किसी भी काम को society के लोग मिलजुल कर करते हैं और सभी लोग उसमे शामिल होते हैं तो automatically वो काम एक commercial industry का रूप ले लेती है जिसमें बाद में पैसा भी generate होने लगता है। अगर आप जीवन में हर काम पैसे कमाने के मकसद से करते हैं तो आपसे बड़ा बेवकूफ और गधा कोई नहीं।
अब मत पूछना मुझसे की मैं हर साल दरभंगा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव Darbhanga Iff क्यों करता हूँ? इससे क्या फायदा होता है? .... ऊपर जवाब लिख दिया है, समझ आ जाए तो ठीक, नहीं तो .... 1 सवाल खुद से पूछ लेना की आप इस दुनिया में पैदा क्यों हुए इससे क्या फायदा है?